माफिया अतीक अहमद (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
माफिया अतीक अहमद ने अपने करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम खान को साबरमती जेल से पांच करोड़ रुपये देने की धमकी दी थी. दावा किया जा रहा है कि उसने मेरे बेटे उमर का हिसाब लगाने के लिए बिल्डर को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज किया था। हालांकि पुलिस अधिकारी इन व्हाट्सएप संदेशों की सत्यता की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल एक व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट में बिल्डर से अतीक अहमद की बातचीत होने का दावा किया गया है। अतीक बिल्डर को मैसेज के जरिए कह रहा है कि मैं अभी मरा नहीं हूं, जेल में आकर मुझसे मिल लो। मेरे बेटे न तो डॉक्टर बनेंगे और न ही वकील। बहुत एड-एड मत बनो। ईडी ने अभी तक आपके घर पर रेड नहीं की है। आपका कोई पैसा जब्त नहीं किया गया है। उमर और असद तुमसे पैसे लेने आएंगे। मुझे चुनाव के लिए पैसों की जरूरत है। जो पैसा हमारा है, उसे तुरंत दे दो। वह इस समय हमारे बहुत काम आएंगे और आपकी तरफ से ध्यान भटका सकते हैं। मैं आपको आखिरी बार समझा रहा हूं। चीजें बहुत तेजी से बदल रही हैं। मेरे पास धैर्य है। बहुत जल्द सबका हिसाब शुरू करूँगा। जहां तक तुम्हारे घर का संबंध है, कोई भी मारने योग्य नहीं है। लेकिन मैं आपसे वादा कर रहा हूं कि एक अच्छे मुसलमान और एक मुसलमान के ससुर मारेंगे। कम शब्दों में ज्यादा समझें। वहीं एक अन्य मैसेज में अतीक ने लिखा कि मुस्लिम साहब, पूरे इलाहाबाद में कई लोगों ने हमारा फायदा उठाया, लेकिन आपके घर ने सबसे ज्यादा फायदा उठाया. आज……(गाली) लोग हमारे खिलाफ FIR लिख रहे हैं। पुलिस की शह पर काम कर रहे हैं। पुलिस उकसाना बंद करे तो क्या होगा…. सूत्रों के मुताबिक बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम प्रयागराज का रहने वाला है. अतीक के डर से वह लखनऊ में जा बसा। अतीक के बार-बार धमकाने पर उसने उमेश पाल हत्याकांड से पहले शाइस्ता को 80 लाख रुपये भिजवाए थे।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी का निर्देश, बनाएं राजकीय पशु ‘बारासिंघा’ और राजकीय पक्षी ‘सारस’ के संरक्षण की कार्ययोजना
ये भी पढ़ें- अतीक-अशरफ हत्याकांड: मानवाधिकार आयोग ने जताई नाराजगी, यूपी डीजीपी को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
दो ऑडियो भी वायरल
इसी तरह मंगलवार को दो ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इसमें अतीक का बेटा असद बिल्डर से बार-बार उमर से मिलने जेल या कोर्ट आने की बात कह रहा है। वह बिल्डर के घर जाने और दरवाजा नहीं खोलने पर नाराजगी जताते भी सुनाई दे रहे हैं। वहीं बिल्डर उसे बार-बार मनाने का प्रयास कर रहा है।
.
This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala