माफिया अतीक अहमद (फाइल फोटो)
फोटोः अमर उजाला।
विस्तार
माफिया अतीक अहमद प्रयागराज के करेली इलाके में मुसलमानों को बसाने के लिए लगातार जमीनों पर कब्जा कर रहा था. वह पिछले कुछ सालों से इस इलाके की डेमोग्राफी बदलने की कवायद में लगा हुआ था।
दरअसल, अतीक और उसका गैंग प्रयागराज के कुछ इलाकों की डेमोग्राफी बदलना चाहता था. इसी वजह से अतीक अपने निशानेबाजों को भी इन्हीं इलाकों में बसाता था ताकि उसका दबदबा और सुरक्षा कवच बरकरार रहे।
एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि अतीक का बेटा असद गिरोह का नया सरगना बनना चाहता था। उसके खिलाफ सिर्फ एक ही मामला दर्ज था लेकिन जिस तरह से उसने उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया उससे साफ है कि वह पहले से ही आदतन शूटर बन चुका था.
ऐसी भी जानकारी है कि वह अपने स्कूल में भी हथियार लेकर जाता था, हालांकि इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है। एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में भी वह बेखौफ होकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर रहा था। वहीं उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर बिहार निवासी साबिर अतीक की पत्नी शाइस्ता का ड्राइवर था.
.
This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala