आर्थिक मंदी और कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद पटरी पर लौट रही वाहनों की ब्रिकी

0
222

देश में पहले आर्थिक मंदी और फिर कोरोना वायरस का असर अर्थव्यवस्था पर बखूबी देखने को मिल रहा है। मंदी के इस दौर से ऑटो सेक्टर भी नहीं बच पाया है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक भारत में यात्री वाहनों की सेल्स में भारी गिरावट देखने को मिली है। बता दें, जुलाई में यात्री वाहनों की सेल 3.86 प्रतिशत घटकर 1,82,779 इकाई रह गई है। जो पिछले साल इसी महीने में 1,90,115 यूनिट थी।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले साल इसी माह में 15,11,717 दोपहिया वाहनों की बिक्री की गई थी। जो इस साल कुल 12,81,354 इकाई रह गई है। बता दें, दोपहिया वाहनों की बिक्री में 15.24 प्रतिशत की भारी गिरावट देखने को मिली है। वहीं जुलाई 2019 में मोटरसाइकिल की ब्रिकी 9,34,021 इकाइयों की तुलना में 8,88,520 इकाई रही है। जिसमें 4.87 प्रतिशत की कमी देखी गई थी।

बता दें, बीते साल इस क्षेत्र पर आर्थिक मंदी का असर देखने को मिला। तो इस साल कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण लोगों ने वाहनों से किनारा कर लिया। हालांकि इसमें एक अच्छी बात यह रही कि लोग अब अपने निजी वाहन को सोशल डिस्टेसिंग के माध्यम से ज्यादा उपयोगी समझ रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि आने वाले समय में ब्रिकी में और कितना इजाफा होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here