हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चमरी में एक युवक के साथ लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की चीख सुनकर पास मौजूद मां-बेटे उसे बचाने के लिए पहुंचे तो आरोपियों ने दोनों पर भी हमला कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी मोहल्ला चमरी, लज्जा पुरी, गणेशपुरा, सुभाष नगर के रहने वाले हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला 15 अप्रैल का है जब चमरी निवासी एक युवक घर से ऑफिस जा रहा था कि रास्ते में कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर मोहल्ले का शानू अपनी माता उमा के साथ मौके पर पहुचा और बीच-बचाव कराने का प्रयास किया लेकिन आरोपी आग बबूला हो गए जिन्होंने शानू और उसकी मां पर भी हमला कर दिया। आरोपियों से बचने के लिए दोनों अपने घर पहुंचे लेकिन आरोप है कि वह जबरन शानू के घर में घुस गए और मारपीट की। साथ ही घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की। स्थानीय लोग जब मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग खड़े हुए। पुलिस ने 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
Previous articleआम के पेड़ से लटका मिला शव
.
News Source: https://ehapurnews.com/three-including-mother-and-son-were-attacked-case-against-25-unknown/