तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया, घर में 26 सीरीज बाद हारा भारत

0
175

नई दिल्ली। तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से भारत को हरा दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को तीसरे वनडे में कंगारुओं ने 21 रन से हराया। टीम इंडिया घरेलू मैदान पर 26 सीरीज बाद किसी भी फॉर्मेट की बाइलेटरल सीरीज हारी है। इस दौरान भारतीय टीम ने 24 सीरीज जीती और 2 ड्रॉ खेली हैं।

 

फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम को एक टी-20 और 5 वनडे की सीरीज 3-2 से हराई थी। इसके बाद टीम ने 7 वनडे और 6 टेस्ट सीरीज जीती। टीम ने इस दौरान 13 टी-20 सीरीज में 11 जीती और 2 ड्रॉ खेली। इस तरह भारत तीनों फॉर्मेट मिलाकर घरेलू मैदान पर 26 सीरीज बाद कोई श्रृंखला हारा है।

 

चेपॉक मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 269 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय बल्लेबाज 49.1 ओवर में 248 रन ही बना सके। कुलदीप आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए, जबकि मोहम्मद सिराज नाबाद रहे।

.

News Source: https://royalbulletin.in/australia-beat-india-by-21-runs-in-third-odi-india-lost-after-26-series-at-home/23835

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here