शिलान्यास समारोह से पहले दीपों से जगमगाई अयोध्या… कुछ ऐसा दिखा नजारा

0
608

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन का कार्यक्रम कल यानि पांच अगस्त को आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आधारशिला रखेंगे। इसका पूजन कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो चुका है। 21 वैदिक आचार्यों ने सोमवार सुबह 9 बजे यजमान महेश भरतचक्रा को संकल्प दिलाते हुए पूजन किया।

शिलान्यास समारोह से पहले दीपों से जगमगाई अयोध्या... कुछ ऐसा दिखा नजारा

आज रामार्चा पूजा हो रही है, जिसे डॉ.रामानंद दास करा रहे हैं। प्रधानमंत्री के भूमिपूजन के दिन अयोध्या, मथुरा, काशी, दिल्ली के आचार्य पूजन कराएंगे। वहीं, मेहमानों के आने का सिलसिला भी आज से शुरू होगा। संघ प्रमुख मोहन भागवत भी अयोध्या पहुंचे।

शिलान्यास समारोह से पहले दीपों से जगमगाई अयोध्या... कुछ ऐसा दिखा नजारा

अयोध्या के लिए कल यानी बुधवार को बड़ा दिन है। पीएम मोदी सहित कई दिग्गज भूमिपूजन के लिए यहां इक्ट्ठा हो रहे हैं, वहीं इससे पहले ही अयोध्या जगमगा उठी है। यहां लोगों ने दीप जलाकर अयोध्या को रोशन कर दिया है।

शिलान्यास समारोह से पहले दीपों से जगमगाई अयोध्या... कुछ ऐसा दिखा नजारा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाम होते ही अपने आवास पर दीपक जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ किया। पूरी अयोध्या नगरी में लोगों ने घरों में दीपक जलाकर खुशियां मनाने का संकल्प लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here