पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मिलेगी छात्र वृत्तिहापुड, सूवि(ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सोमवार को हापुड के मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से भेंट की।दिव्यांगजन सशक्तिकरण और पिछडा विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप सोमवार को हापुड के सर्किट हाउस पहुंचे जहां पर उन्होंने विभाग के अधिकारियों से विकास कार्य पर चर्चा की व भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से भी मिले। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांगजन और पिछड़ा वर्ग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। बजट में दिव्यांगजन के लिए अलग से बजट की व्यवस्था की गई है तथा पिछड़ा वर्ग के जिन बच्चों को पहले स्कॉलरशिप मिलने से रह गई थी इस बार सरकार ने यह लक्ष्य निर्धारित किया है कि शत प्रतिशत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिले। सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है वह हर विभाग में दिन प्रतिनिधि उन्नति हो इस दिशा में प्रयास कर रही है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, मोहन सिंह यशपाल सिंह सिसोदिया निशांत सिसोदिया राजीव सिरोही मनोज गौतम अनिरुद्ध कस्ताला राजीव शर्मा जतिन साहनी पवन सैनी डॉक्टर रमेश अरोड़ा शिवम तोमर में जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर
Previous articleहादसे रोकने के लिए गठित कमेटी चिन्हित ब्लैक स्पॉट का करेगी सुधारीकरणNext articleतमंचा लेकर निकला, थम गया
.
News Source: https://ehapurnews.com/backward-class-students-will-get-scholarship/