Thursday, March 23, 2023
No menu items!

मप्र में फिर खराब मौसम, कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि

Must Read
The Sabera Desk
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

भोपाल। मध्य प्रदेश में शनिवार को एक बार फिर मौसम में बदलाव देखा गया। राजधानी भोपाल समेत पश्चिमी मध्य प्रदेश के जिलों में कहीं-कहीं तेज हवा के साथ गरज-चमक के साथ बारिश हुई. कई जिलों में ओले भी गिरे। शाम को अचानक मौसम बिगड़ने से भोपाल में शाम को बादल छाने के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। रतलाम, बैतूल और राजगढ़ में भी भारी बारिश हुई है। आगर जिले के नलखेड़ा में ओले गिरे। इंदौर में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। ग्वालियर में आंधी आई थी। राज्य के कई इलाकों में सुबह से ही बादल छाए रहे. इधर धार में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गयी.

राजधानी भोपाल के नर्मदापुरम मार्ग पर सुबह के समय हल्की बौछारें पड़ीं, वहीं शाम को करीब 45 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चली और देर शाम अचानक झमाझम बारिश शुरू हो गयी. मंदसौर, शाजापुर, रतलाम और राजगढ़ जिले में कई स्थानों पर बारिश हुई. खंडवा और शाजापुर में ओले भी गिरे। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस तरह के हालात तीन से चार दिन तक रह सकते हैं। इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। मौसम में आए इस बदलाव ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक इस बारिश से फसलों को नुकसान होने की आशंका है.

खरगोन में शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हल्की बारिश शुरू हुई। बूंदाबांदी 10 मिनट से ज्यादा समय तक चली। हालांकि सुबह मौसम साफ था, लेकिन दोपहर में अचानक बादल छा गए और बादलों की गर्जना व बिजली के साथ बारिश शुरू हो गई। अशोकनगर में भी सुबह से बादल छाए रहे। शाम को अचानक तेज आंधी चलने लगी। धार में भी मौसम में अचानक बदलाव देखा गया। सरदारपुर तहसील में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई। आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा में भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इसके साथ ही क्षेत्र के कुशलपुरा गांव में ओले भी गिरे। यहां पिछले तीन दिनों से बादल छाए हुए हैं। शाजापुर के अकोदिया इलाके में बादल छाए हुए थे और तेज हवाएं चल रही थीं. रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र के पिपलोदा में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई. यहां करीब 20 मिनट तक बारिश हुई।

शनिवार को धार में खेत में काम कर रही एक महिला की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना जिले के बरमंडल पंचायत के मजरे नहरखाली गांव की है. जानकारी के अनुसार गुड्डीबाई का पति मुन्नालाल परिवार सहित खेत में गेहूं की कटाई करवा रहा था. फिर करीब 4 बजे मौसम ने करवट बदली, बिजली चमकने के साथ बादलों की गर्जना हुई। जिससे गुड्डी बाई बेहोश हो गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रायसेन में दो दिन में दूसरी बार बूंदाबांदी हुई है। जिले में इन दिनों खेतों में चना फसल की कटाई का काम चल रहा है। वहीं, कई जगह गेहूं की फसल भी पक कर कट गई है। बैतूल में भी शनिवार की शाम अचानक बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं। करीब 5 मिनट तक बादलों की गर्जना व बिजली के साथ झमाझम बारिश हुई।

इस बेमौसम बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है। दरअसल, वर्तमान में गेहूं की फसल पककर खेतों में खड़ी है। वहीं, कुछ जगहों पर फसल कटने के बाद खेतों में ही रख दी जाती है। शुजालपुर के किसान संतोष राजपूत ने बताया कि गेहूं की कटाई भी शुरू हो गई है. बारिश से गिरे गेहूं के रंग पर विपरीत असर पड़ने की आशंका है, जिससे फसल के भाव में कमी आएगी। कई जगहों पर तेज हवा के कारण खेतों में खड़ी गेहूं की फसल क्षैतिज हो गई। जिससे अब किसानों को हार्वेस्टर मशीन की जगह मजदूर लगाकर फसल की कटाई करानी होगी।

इन जिलों में बारिश की संभावना

रविवार को भी भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर संभाग के जिलों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. इस दौरान ओले भी गिरने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच एक ट्रफ के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिम रहती है। मध्य प्रदेश के ऊपर एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ चल रही है। इस वजह से विपरीत दिशाओं में टकराने से बादलों की गर्जना और बिजली चमकने के साथ बारिश की स्थिति बनती है। इस तरह का मौसम का मिजाज तीन से चार दिनों तक जारी रह सकता है।

गेहूं का दाना काला पड़ जाएगा, सरसों चटक कर खेत में बिखर जाएगी।

कृषि विशेषज्ञ एवं पूर्व निदेशक कृषि डॉ. जीएस कौशल ने बताया कि इस समय बारिश से खेतों में खड़ी सभी फसलों को बड़ा नुकसान होने की आशंका है. गेहूं की फसल सूख गई है, पानी के कारण गेहूं का दाना काला हो जाएगा। इससे उसकी गुणवत्ता खराब हो जाएगी। सरसों की फसल भी पक चुकी है। इसकी फलियाँ भीगते ही फट जाएँगी। इससे सरसों के दाने खेत में बिछ जाएंगे। तेज हवा के कारण खड़ी फसल भी खेत में बिछ जाएगी। इससे ज्यादा नुकसान होगा। किसान जल्द से जल्द हार्वेस्टर से फसल की कटाई कर सुरक्षित रखें।

.

News Source: https://royalbulletin.in/the-weather-deteriorated-again-in-mp-rain-and-hailstorm-occurred-in-many-districts/16269

- Advertisement -मप्र में फिर खराब मौसम, कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -मप्र में फिर खराब मौसम, कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि
Latest News

विपरीत हालात में और विरोध के सामने बिना डिगे कार्य करने की अपनी खूबी को न गंवाए पत्रकार: प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड

  सहारनपुर। देश के सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने लोकतंत्र और स्वतंत्र पत्रकारिता के पक्ष में प्रमाणिक और सुस्पष्ट एवं दृढ़ विचार व्यक्त...

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने लूट करने वाले चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख पुलिस ने लूट करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया...
- Advertisement -मप्र में फिर खराब मौसम, कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि

More Articles Like This

- Advertisement -मप्र में फिर खराब मौसम, कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि