
बागपत के छपरौली थाने में घुसे युवक ने इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे पर ईंटों से हमला कर दिया। उसे बचाने आए हेड कांस्टेबल शौंकेंद्र पाल पर रॉड से हमला किया गया। कांस्टेबल प्रवीण कुमार और अमरपाल राणा के साथ भी मारपीट की गई। अचानक हुए इस हमले से थाना परिसर में अफरातफरी मच गई। घायल इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और दो अन्य कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Read Also:-मेरठ : प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर की हत्या, बना रही थी शादी के लिए दबाव, प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए दिया हत्या को अंजाम
बताया जा रहा है कि युवक मंदबुद्धि है। उसने क्वार्टर में सो रहे पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। पूरे हंगामे के दौरान पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में पसीना बहाना पड़ गया। पुलिस और दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मंदबुद्धि युवक को पकड़ लिया।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।