Home Breaking News यूपी: गन्ना भुगतान की मांग को लेकर थानों का घेराव, जोरदार प्रदर्शन,...

यूपी: गन्ना भुगतान की मांग को लेकर थानों का घेराव, जोरदार प्रदर्शन, मुजफ्फरनगर में भिड़े पदाधिकारी, मारपीट

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गन्ना भुगतान और भ्रष्टाचार के मुददे को लेकर जनपदभर के थानों का घेराव किया। सरकारी दफ्तरों में किसानों के उत्पीड़न, समस्याओं को लेकर खूब नारेबाजी की गई। इस दौरान तितावी थाने में भाकियू कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इससे बखेड़ा हो गया। पुलिस ने दो कार्यकर्ताओं को थाने में बैठा लिया।

यूपी: गन्ना भुगतान की मांग को लेकर थानों का घेराव, जोरदार प्रदर्शन, मुजफ्फरनगर में भिड़े पदाधिकारी, मारपीट

सोमवार को भाकियू ने प्रदेश व्यापी थानों का घेराव और आंदोलन किया। जनपद के खतौली, बुढ़ाना, पुरकाजी, भोपा, मंसूरपुर के साथ तितावी आदि थानों का घेराव किया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में किसानों का शोषण किया जा रहा है। खाद के साथ डीजल के दाम बढ़ रहे है। शुगर मिलें गन्ना भुगतान करने में कोताही बरत रही है। जिला प्रशासन इस मामले में कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। हर विभाग में किसान के साथ भ्रष्टाचारी का बर्ताव किया जा रहा है। इस दौरान थानों पर पुलिस कर्मियों को भी खूब खरी-खोटी सुनाई गई। दिनभर थानों में हंगामा और नारेबाजी होती रही।

कार्यकर्ताओं ने धरने के बीच मनोरंजन का भी इंतजाम रखा। खतौली थाने में ट्रैक्टर-ट्राॅली व भैंसा बुग्गी से बड़ी संख्या में थाने पहुंचे। यहां किसानों ने पशुओं को थाने के अंदर बांधा। इसके बाद भाकियू का बेमियादी घेराव व धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। कार्यकर्ता के मनोरंजन के लिए रागिनी का आयोजन किया। वहीं रोहाना क्षेत्र में भी किसानों ने धरना देकर नारेबाजी की है।

Must Read

यूपी: गन्ना भुगतान की मांग को लेकर थानों का घेराव, जोरदार प्रदर्शन, मुजफ्फरनगर में भिड़े पदाधिकारी, मारपीट