पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा, रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतरीं, 15 की मौत,50 घायल

0
25

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां रविवार को नवाबशाह के पास पटरी से उतर गईं। इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया में ये जानकारी दी गई है।

– Advertisement –

जियो टीवी ने रेलवे मंडल अधीक्षक सुक्कुर महमूदुर रहमान के हवाले से कहा कि ट्रेन दुर्घटना में दस डिब्बे पटरी से उतर गए।

घायलों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रभावित बोगियों से यात्रियों को बाहर निकालने के लिए बचाव प्रयास जारी है। लोको शेड रोहरी से एक ट्रेन घटना स्थल पर पहुंच रही है। रहमान ने कहा, साइट तक पहुंचने में कम से कम तीन घंटे लगेंगे।

उन्होंने जियो न्यूज को बताया, “दुर्घटना के कारण अप ट्रैक पर यातायात निलंबित है।”

ट्रेन के पटरी से उतरने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/big-train-accident-in-pakistan-10-bogies-of-hazara-express-going-to-rawalpindi-derailed/76731

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here