हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गिरधारी नगर में सोमवार को छोटे हाथी और बाइक सवार की हुई भिड़ंत के दौरान बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 एंबुलेंस ने राहगीरों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं छोटे हाथी का चालक मौके से भागने में कामयाब रहा।मामला एलएन पब्लिक स्कूल रोड के पास का है जहां बाइक और छोटे हाथी की भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे के दौरान चमरी निवासी बाइक सवार घायल हो गया। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को मामले की जानकारी दी जिसने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586
Previous articleअग्रवाल महासभा चुनाव: जानिए पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य पद पर किसकी हुई जीत?Next articleहोली पर बरतें सावधानियां, डॉ शिशिर गुप्ता ने दिए टिप्स
.
News Source: https://ehapurnews.com/bike-rider-injured-in-two-vehicles-collision/