बीजेपी विधायक ने विधानसभा में दी विवाह की दावत, योगी,महाना समेत सभी मंत्री हुए शामिल

0
37

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के धनौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजीव तरारा ने हाल ही में अपना विवाह किया था। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बुधवार को उन्होंने अपने विवाह के उपलक्ष्य में विधान भवन के अंदर प्रीति भोज का आयोजन किया।

– Advertisement –

विधानसभा की वीआईपी कैफेटेरिया में आयोजित इस भोज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अध्यक्ष विधानसभा सतीश महाना, सहित तमाम मंत्रियों और विधायकों ने शामिल होकर विधायक राजीव तरारा को ओडीओपी के उपहार भेंट किए और युगल जोड़े को शुभकामनाएं व अपना आशीर्वाद दिया।

सभापति विधान परिषद कुंवर मानवेन्द्र सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर युगल जोड़े को बधाई, शुभकामनाएं और अपना आशीर्वाद दिया।

.

News Source: https://royalbulletin.in/bjp-mla-gave-a-wedding-feast-in-the-assembly-all-ministers-including-yogi-mahana-attended/78071

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here