देश के राष्ट्रपति के अभिभाषण पर भाजपाईयों ने किया शक्ति केंद्र संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित

0
66

शामली। देश के राष्ट्रपति के अभिभाषण पर भाजपाईयों द्वारा शहर के गंगा मंदिर में शक्ति केंद्र संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कैराना सांसद प्रदीप चैधरी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का प्रथम भाग पढ़कर विस्तार समझाया।

रविवार देर शाम शहर के गंगा मंदिर में आयोजित शक्ति केंद्र संगोष्ठी का शुभारंभ सांसद प्रदीप चैधरी, पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल, भाजपा जिला महामंत्री पुनीत द्विवेदी, संगीता जिंदल, सलेक संगल व शशि अरोरा ने किया। उन्होने राष्ट्रपति के अभिभाषण का प्रथम भाग पढ़कर विस्तार से अभिभाषण के संबंध में जानकारी दी।

अभिभाषण का द्वितीय भाग डा. नितिन वत्स कार्यक्रम प्रभारी व तृतीय भाग सलेक संगल ने पढ़कर विस्तार से समझाया। सांसद प्रदीप चैधरी ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारियां दी।

इस अवसर पर विजेंद्र गर्ग, अनुराग शर्मा, अमित, रवि संगल, दीपक मित्तल, अंकित मित्तल, प्रणव गुप्ता, प्रदुमन, विकास गुप्ता, रविंद्र मित्तल, पूनम कौशिक, मालिनी गर्ग आदि उपस्थित रहे।

.

News Source: https://royalbulletin.in/bjp-organized-shakti-kendra-seminar-program-on-the-address-of-the-president-of-the-country/22987

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here