बीजेपी के मंडल अध्यक्ष को दबंगों ने पीटा, पार्टी ने नहीं की मदद तो कार से उतार दिया पार्टी का झंडा !

0
74

औरैया। जनपद में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष से गांव में रहने वाले एक दबंग रिश्तेदार ने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस मामले में आरोपितों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही न होने और  पार्टी नेताओं द्वारा मदद न मिलने से आहत होकर अपनी कार से झंडा व स्टीकर उतार दिया है।

जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के गांव सहनगरा निवासी प्रदीप दिवाकर ने बताया कि वह भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष है। 18 मार्च को उनके ससुर का देहांत हो गया था और वह वहां गए थे। इस दौरान नाबालिग  बच्चों ने देखा कि गांव में रहने वाला एक रिश्तेदार उनके घर घुस गया। बच्चों ने देखते ही शोर मचाया।

इस जानकारी पर वह लोग घर लौटे और मामले की पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग में चालान कर

दिया। वापस आने पर आरोपी ने उसे रास्ते में साथियों के साथ घेर लिया और मारपीट की। इसका वीडियो भी उसने बना लिया। मारपीट की शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

पुलिस द्वारा सुनवाई न हाेने पर पीड़ित ने भाजपा के सभी नेताओं से गुहार लगाई लेकिन किसी ने मदद नहीं की, बल्कि भाजपा के जिले के एक बड़े नेता विपक्षी की ही मदद करने लगे। इससे खफा होकर उसने पार्टी का झंडा और कार पर लगे नाम व पद का स्टीकर भी हटा दिया। इसका वीडियो वायरल होने पर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

.

News Source: https://royalbulletin.in/in-auraiya-bullies-beat-bjp-mandal-president/25049

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here