मेरठ। सैफपुर-करमचंदपुर थाना हस्तिनापुर में रविवार की सुबह रुपये के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को सीएचसी मवाना में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना के अनुसार पीटू के गांव के रोहित पर दस हजार रुपये का कर्ज था. काफी देर तक पिंटू अपने रुपये मांग रहा था। लेकिन रोहित टालमटोल कर रहा था। कुछ दिनों बाद पिंटू के घर में शादी है। रविवार को जब पिंटू ने रोहित से उधार के पैसे मांगे तो उसने चाचा, ताऊ व अन्य को बुलाकर हॉकी-स्टिक से हमला कर दिया. शोर सुनकर जब पिंटू के परिजन मौके पर पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाकर हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी मवाना में भर्ती कराया गया। जिसमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
.
News Source: https://royalbulletin.in/bloody-conflict-in-meerut-half-a-dozen-injured-in-money-dispute/2326