हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निकाय चुनाव को देखते हुए गुरुवार की देर शाम आरक्षण की सूची जारी हो गई। हापुड़ नगर पालिका परिषद की सीट अनुसूचित जाति महिला, गढ़ नगर पालिका परिषद की सीट अनुसूचित जाति, बाबूगढ़ नगर पंचायत अनुसूचित जाति महिला तथा पिलखुवा नगर पालिका परिषद की सीट अनारक्षित घोषित की गई है। आरक्षण सूची जारी होने के बाद सियासी गलियारे में हलचल मच गई है।
Previous articleबदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी शुरूNext articleहापुड़ सीट के लिए सामने आए सशक्त दावेदार
.
News Source: https://ehapurnews.com/hapur-seat-reserved-announced/