नजीबाबाद (बिजनौर)। रायपुर मार्ग स्थित ग्राम किशनपुर आंवला स्थित क्रॉप केयर एग्रीकल्चर केमिकल फैक्ट्री में अचानक बॉयलर फटने से दो मजदूर गंभीर व एक नाबालिग घायल हो गया.
रायपुर रोड के ग्राम किशनपुर आमला स्थित क्रॉप केयर एग्रीकल्चर फैक्ट्री में बीती सुबह 11 बजे दूसरी मंजिल पर चल रहा बॉयलर तेज आवाज के साथ फट गया और उसमें आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हादसे में दो मजदूर अभिषेक 35 वर्षीय पुत्र बृजेश निवासी गांव धूधली थाना नूरपुर जिला बिजनौर, राकेश 30 वर्षीय पुत्र धर्मपाल निवासी जिला चूरू राजस्थान झुलस गया.
जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। एक अन्य मजदूर भी घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह, सीओ नगीना मौके पर पहुंचे, वहीं नजीबाबाद और नगीना की दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
.
News Source: https://meerutreport.com/boiler-explodes-in-pesticide-factory-in-bijnor-two-laborers-scorched/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=boiler-explodes-in-pesticide-factory-in-bijnor-two-laborers-scorched