गणतंत्र दिवस पर ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल ने दिया फिट इंडिया का संदेश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया जहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ चीफ गेस्ट लवलीन गुप्ता एवम लायंस क्लब के पदाधिकारी गणों द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। विद्यार्थियों ने परेड निकालकर तिरंगे को सलामी दी। साइकिल रैली द्वारा बच्चों ने ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया का संदेश दिया।स्केटिंग परफॉर्मेंस के द्वारा छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा यह संदेश भी दिया कि ब्रेनवेव्स ना केवल उच्च स्तर की शिक्षा बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास करने के लिए प्रतिबंधित है।फिट इंडिया मूवमेंट के तहत बच्चों ने योगा द्वारा सूर्य नमस्कार प्रस्तुत करके सभी का दिल जीत लिया। प्री प्राइमरी के छात्र-छात्राओं ने फैंसी ड्रेस का प्रदर्शन किया जिसमें बच्चों ने भारत के विभिन्न राज्यों की ड्रेसेस के साथ खुद को स्टेज पर उतारा।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति से प्रेरित कविताएं, गीत और नृत्य प्रस्तुत किए।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को जागरूक किया कि देश का भविष्य उनके हाथों में है। इसलिए उन्हें अच्छी तरह अध्ययन करने और जीवन में अच्छे मूल्यों को समझने की जरूरत है जिससे वह देश के अच्छे नागरिक बनें तथा देश को आगे बढ़ने में मदद करें।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
Previous articleश्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति ने मनाया गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी का त्योहारNext articleVIDEO: गणतंत्र दिवस पर आरएसएस का पथ संचलन
.
News Source: https://ehapurnews.com/brainwaves-international-school-gave-the-message-of-fit-india-on-republic-day/