Breaking : मोदी सरकार ने मेडिकल शिक्षा में OBC को दिया 27% आरक्षण

0
745
medical
अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल/डेंटल कोर्स (MBBS / MD / MS / Diploma / BDS / MDS) के लिए OBC को 27 फीसदी और EWS कोटे वाले छात्र को 10 फीसदी का रिजर्वेशन मिलेगा 

केंद्र सरकार ने वर्तमान शैक्षिक सत्र में 2021-22 से स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा, दंत चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण लागू कर दिया है। इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा। इस फैसले से हर साल एमबीबीएस में 1500 ओबीसी छात्रों और 550 ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) छात्रों जबकि स्नातकोत्तर में 2500 ओबीसी छात्रों और 1000 ईडब्ल्यूएस छात्रों को आरक्षण का लाभ मिलेगा।

यह फैसला नीट यूजी और पीजी दाखिले के लिए इस साल से ही लागू होगा। सभी मेडिकल और डेंटल कोर्स इस आरक्षण के दायरे में आएंगे। इसमें अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल/डेंटल कोर्स (MBBS / MD / MS / Diploma / BDS / MDS) के लिए OBC को 27 फीसदी और EWS कोटे वाले को 10 फीसदी का रिजर्वेशन मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here