10 मई 2020
मेरठ मे कोरोना की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर –
- लखनऊ से प्रमुख सचिव टी.वेंकटेश और आईजी लक्ष्मी सिंह को मेरठ भेजा गया।
- यह सरकारी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
- अस्पतालों में व्यवस्था बढवाएंगे।
- मुख्यमंत्री को रोजाना रिपोर्ट करेंगे।
10 मई 2020 को जनपद मेरठ में लॉक डाउन का अनुपालन कराने के संदर्भ में नियमों और कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन किए जाने पर –
- कुल 237 अभियोग पंजीकृत किए गए
- 163 वाहन सीज किए गए और
- 1187 वाहनों का चालान किया गया।
मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में सीसीटीवी लगते ही असर शुरू
- सुबह 8:30 बजे ही मरीजों को मिला ब्रेकफास्ट,
- अब समय पर मिलेगा खाना और इलाज,
- सब कुछ देख रही तीसरी आंख,
- जिला अधिकारी कर रहे खुद मॉनिटरिंग,
- मेरठ मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा व्यवस्था पर उठे थे सवाल,
- जिसके बाद जिलाधिकारी ने सीसीटीवी लगाने का लिया था फैसला,
- गड़बड़ी करने पर पकड़े जाएंगे स्वास्थ्य कर्मी होगी कार्यवाही।
अगर आपको हमारी एंड्राइड एप्प, पसंद आई हो तो कृपया लिंक https://bit.ly/MeerutApp 🙏 पर जाकर 5-स्टार रेटिंग जरुर दें, धन्यवाद