वेस्‍ट बंगाल में नक्‍सलियों के हमले में सहारनपुर के बीएसएफ जवान शहीद, रात ही की थी परिजनों से बात

0
239

सहारनपुर जिले के सरसावा में थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुरा निवासी अनुज कुमार पुत्र चंन्द्र किरण वर्ष 2011 में बीएसएफ मे भर्ती हुए थे, इनकी सबसे पहले पोस्टिंग जोधपुर मे हुई थी, उसके बाद उदयपुर छत्तीसगढ़ और फिलहाल वेस्‍ट बंगाल के किशन गंज मे तैनाती थी।

जवान अनुज कुमार सोमवार की रात को ड्यूटी करने के बाद साथियों के साथ सोने के लिए जा रहे थे, तभी वहां पर पहले से घात लगाए बैठे नक्‍सलियों ने अचानक पीछे से कायराना हमला बोल दिया जिसमें जवान अनुज कुमार और उनके साथ एक अन्‍य अफसर भी वीरगति को प्राप्‍त हो गए।

इस सूचना से सहारनपुर में जवान के गांव में शोक की लहर छा गई। इससे पहले जवान अनुज कुमार ने सहारनपुर में अपने घर पर परिजनों से भी बात की थी और जल्‍द ही छुट्टी पर घर पर आने की बात कही थी। खबर के बाद परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here