हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव बनखंडा में शनिवार को नालंदा बुध प्रचार प्रसार ट्रस्ट द्वारा होली का त्योहार मनाया गया जहां आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को उपहार वितरित किए गए। इस अवसर पर नारी दहेज उन्मूलन की अध्यक्ष अलका निम ने कहा कि जरूरतमंदों के साथ त्यौहार मनाना बेहद आनंदित है। ऐसे में उन्होंने सभी से अपील की कि जरूरतमंद लोगों के साथ होली व अन्य पर्व जरूर मनाएं।
श्री जी ट्रेडर्स ग्लास की ओर से सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं
Previous articleएनएसएस शिविर में टीबी और आयुष्मान भारत योजना की जानकारी दीNext articleअग्रवाल महासभा के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न, 82.52% हुआ मतदान
.
News Source: https://ehapurnews.com/budh-prachar-prasar-trust-celebrated-holi/