बुढ़ाना ब्लॉक प्रमुख पाल्लो देवी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, सभी मामलों में मिली क्लीनचिट, समिति को भी किया खत्म

0
58

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना ब्लॉक प्रमुख पाल्लो देवी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से आज बड़ी राहत मिल गई है।

जनपद में राष्ट्रीय लोकदल के कोटे से विजयी रही एकमात्र ब्लाक प्रमुख पाल्लो देवी को सभी मामलों में हाईकोर्ट से क्लीनचिट मिल गई है।हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन द्वारा गठित की हुई समिति को भी खत्म कर दिया है।

बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट ने इस मामले में आज अपना फैसला सुना दिया है, लेकिन अभी तक फैसले की कापी उनके हाथ में नहीं आई है। ब्लाक प्रमुख पाल्लो देवी के पुत्र विनोद मलिक भी फिलहाल इलाहाबाद में ही है और आज देर रात तक फैसले की कापी नेट पर अपलोड हो जाएगी, जिससे कल सुबह फैसले की कापी डाउनलोड कर ली जाएगी, तभी इस बारे में मीडिया को विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

.

News Source: https://royalbulletin.in/budhana-block-chief-pallo-devi-got-a-big-relief-from-the-high-court-the-clean-chit-committee-was-also-abolished-in-all-cases/21674

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here