मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के नंगला रोड गांव में देर रात 15 हजार के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से हुई फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और वह घायल हो गया।
पुलिस ने इनामी बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस बदमाश से पूछताछ में जुटी थी। बदमाश सरधना इलाके में लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका था। जिस पर सरधना व मुजफ्फरनगर के आठ मुकदमे दर्ज हैं.
नंगला ऑर्डर रोड पर शुक्रवार देर शाम बदमाश के बीच लूट के बीच खड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर दी। पुलिस को देख आरोपी बदमाश जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की और एक गोली बदमाश के पैर में लग गई। पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, कारतूस व बिना नंबर की पैशन बाइक बरामद की है. घायल अवस्था में पुलिस ने उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुकेंद्र निवासी अटेरना पुत्र मलकीत उर्फ अलकीत बताया है.
.
News Source: https://royalbulletin.in/bullet-in-the-leg-of-15-thousand-prize-crook-admitted-in-chc-in-police-encounter/16057