मेरठ में कार सवारों की दबंगई : सिगरेट देने में देरी हुई दुकानदार से तो हमलावरों ने की फायरिंग, होटल के बाहर दहशत का माहौल, मुख्य हमलावर की तलाश में पुलिस

0
779
मेरठ में कार सवारों की दबंगई : सिगरेट देने में देरी हुई दुकानदार से तो हमलावरों ने की फायरिंग, होटल के बाहर दहशत का माहौल, मुख्य हमलावर की तलाश में पुलिस

मेरठ में मंगलवार देर रात कार सवार युवकों ने एक होटल में जमकर दहशत फैलाई . दुकानदार की ओर इशारा करते हुए उसे बुलाया। दुकानदार ने एक मिनट की देरी की तो हमलावरों ने दुकान पर फायरिंग कर दी। जिसमें दुकानदार बाल-बाल बच गया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए वाहन के नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है.

धी रात को पहुंचे 5 हमलावर कार में
घटना दिल्ली रोड स्थित परतापुर थाना क्षेत्र के दीपक होटल की है। होटल के पास मुजाहिद की दुकान है। मंगलवार रात 12 बजे काली कार में सवार पांच युवक पहुंचे। जहां एक युवक ने दुकानदार की ओर इशारा करते हुए आवाज लगाई। जिसमें उसने दुकान से सिगरेट मांगी। दुकानदार मुजाहिद ने कहा कि खाना खा रहा हूं, एक मिनट में सिगरेट दे रहा हूं. तभी कार सवार युवकों ने गाली गलौज करते हुए दुकानदार पर फायरिंग कर दी। दो गोलियां दीवार में लगीं। जिसमें दुकानदार की जान बच गई।

खरखौदा के नागेंद्र ने चलाई गोलियां
पीड़ित मुजाहिद ने परतापुर थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बुधवार सुबह बताया कि गोली चलाने वाले युवक की पहचान नागेंद्र निवासी खरखोदा के रूप में हुई है. आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है, लेकिन वह पकड़ा नहीं गया। इंस्पेक्टर परतापुर नजीर अली का कहना है कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कि इसमें और कौन-कौन से युवक शामिल हैं.

पुलिस चेकिंग पर उठे सवाल
आधी रात को कार सवार हमलावर गोलियां चलाकर होटल के बाहर भाग गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी. शुक्र है कि यह घटना आधी रात को हुई। दस बजे होटल में भीड़ होती है। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद 15 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने इंस्पेक्टर परतापुर को आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here