बंदरों के हमले में व्यवसायी घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बंदरों के हमले में एक 45 वर्षीय व्यवसायी छत से नीचे गिरकर घाटल हो गया। व्यवसायी के हाथ व कूल्हे की हड्डी टूटने से काफी चोट आई ह । यह मामला गुरुवार की शाम का है।
हापुड़ के मौहल्ला राजीव विहार में परिवार के साथ रहने वाला 45 वर्षीय व्यवसायी मौहम्मद आरिफ गुरुवार की शाम को घर की छत पर गया था कि अचानक बंदरों ने उस पर हमला कर दिया। स्वयं का बचाव करते हुए आरिफ छत से नीचे आ गिरा और हाथ आदि की हड्डी टूट गई। हापुड़ के अस्पताल में व्यवसायी को प्लास्टर चढ़ाया गया है।
बता दें कि हापुड़ के गली-मौहल्लों में बंदरों व कुत्तों का आतंक मचा हुआ है और रोजाना लोग इन जानवरों का शिकार हो रहे है। हापुड़ के सरकारी अस्पताल में रेबीज का टीका लगवाने वालों की संख्या बढ़ रही है।
जानवरों को पकड़ने की मांग उठी- महिलाओं व पुरुष कुत्तों व बंदरों को पकड़ने की मांग कर रहे है। नगर पालिका हापुड़ इस ओर खानापूर्ति करके इतिश्री समझ लेती है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
Previous articleशराब के धंधेबाज को शराब सहित पकड़ा
.
News Source: https://ehapurnews.com/businessman-injured-in-monkey-attack/