नोएडा में ओएलएक्स वेबसाइट पर फर्नीचर खरीदना पड़ा महंगा, लाखों रुपए की ठगी

0
22

नोएडा। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-72 में रहने वाले एक व्यक्ति ने ओएलएक्स वेबसाइट के माध्यम से फर्नीचर खरीदने का प्रयास किया। साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसाकर उनसे 3,48,000 रूपए ठग लिया।

– Advertisement –

थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अविनाश नय्यर ने इस बाबत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार ओएलएक्स वेबसाइट पर फर्नीचर का विज्ञापन दिखाई दिया। उन्हें फर्नीचर खरीदना था।

उन्होंने वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया। ठगों ने फर्नीचर बेचने के नाम पर अपने खाते में उनसे कुछ रकम डलवाई। इसी बीच उनके खाते को हैक कर खाते से तीन लाख 48 हजार की रकम निकाल ली।

.

News Source: https://royalbulletin.in/buying-furniture-on-olx-website-in-noida-was-cheated-of-lakhs-of-rupees/76085

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here