हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव के चलते हलचल काफी तेज हो गई है। फिलहाल नामांकन प्रक्रिया जारी है। ऐसे में कोई भी प्रत्याशी एक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चार नामांकन भर सकता है लेकिन जमानत राशि एक बार ही जमा करनी होगी। जमानत राशि ट्रेजरी चालान से बैंक या कोषागार में जमा करनी होगी।आपको बता दें कि जनपद हापुड़ की चारों नगर निकाय के लिए 11 मई को चुनावों होंगे। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में अधिसूचना जारी की गई है जिसके चलते कोई भी प्रत्याशी एक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चार नामांकन भर सकता है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
Previous articleघात लगाकर दो दर्जन आरोपियों ने युवक को पीटकर किया गंभीर रूप से घायल
.
News Source: https://ehapurnews.com/candidate-can-file-four-nominations-for-one-constituency/