Home Breaking News विरोध के बीच तोपखाने में चला कैंट बोर्ड का बुलडोजर

विरोध के बीच तोपखाने में चला कैंट बोर्ड का बुलडोजर

बोर्ड की टीम ने विरोध के बीच तोपखाने में अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई में करीब 3240 वर्गफुट जमीन को मुक्त कराया गया। उधर, लोगों का कहना है कि कैंट बोर्ड झोपड़ियों पर कार्रवाई करता है। वहीं बड़े पैमाने पर कैंट क्षेत्र में अतिक्रमण हो रहा है तो कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

website-design-company-company

कैंट बोर्ड अधिकारियों के अनुसार तोपखाना बाजार में रक्षा संपदा विभाग की करीब 3240 वर्गफुट जमीन है। इस जमीन पर अतिक्रमण कर लोगों ने डेयरियां और झोपड़ियां बना ली थी। कई बार इन सभी को हटाने का आदेश दिया गया था। अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार नोटिस दिये गए। नोटिस के बावजूद जमीन खाली नहीं की गई।

website-design-company-company

सीईओे श्रीप्रसाद चव्हान के निर्देश पर कैंट बोर्ड की टीम ने तोपखाना बाजार में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर झग्गियों और डेयरियों को ध्वस्त कर दिया। कैंट बोर्ड का मानना है कि इस कार्रवाई में करीब 3240 वर्गफुट सरकारी जमीन पर बने अतिक्रमण को तोड़कर जमीन मुक्त कराई गई। इससे पूर्व 18 अक्टूबर 2019 को इस क्षेत्र में डेयरियों हटवाया गया था।

Must Read

विरोध के बीच तोपखाने में चला कैंट बोर्ड का बुलडोजर