मेरठ, 03 मार्च (प्र) जिलाधिकारी दीपक मीणा ने छावनी परिषद के आठ वार्डों के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट राहुल कश्यप विश्वकर्मा को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है. सीईओ ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर 144 ईवीएम की मांग की है। चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के बाद अब कैंट बोर्ड के अधिकारी वोट डालने की प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं. पहले दिन 25 फॉर्म जमा किए गए हैं। आठ वार्डों में 450 लोगों ने फार्म लिए हैं। सभी आठों वार्डों में दावेदार ज्यादातर वोट बटोरने में लगे हैं।
इस प्रक्रिया में दावेदारों के साथ-साथ उनके समर्थक भी काम कर रहे हैं। जिन लोगों के नाम पुरानी मतदाता सूची में काटे गए हैं। ऐसे वोट करवाने के लिए जरूरी दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। चार मार्च से नौ मार्च तक मतदाता सूची में नाम जुड़ेंगे। सूची संबंधी आपत्तियों का निराकरण 10 मार्च को होगा। अध्यक्ष 18 मार्च को संस्तुति देंगे तथा 21 मार्च को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। छावनी बोर्ड चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पर उम्मीदवारों के भविष्य के निर्णय में सेना का वोट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। वार्ड आठ में कुल वोट 4274 हैं। इसमें सबसे ज्यादा 850 वोट सेना को मिले हैं। शिवसेना के कुल वोटों की संख्या 1212 है।
बताया जा रहा है कि 24 मार्च को नामांकन होगा जबकि नाम वापसी की प्रक्रिया तीन से पांच अप्रैल तक होगी. मतदान 30 अप्रैल को होगा और मतगणना एक मई को होगी.
.
News Source: https://meerutreport.com/cantt-board-election-fate-of-8-councilors-will-be-imprisoned-in-144-evms/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=cantt-board-election-fate-of-8-councilors-will-be-imprisoned-in-144-evms