मुजफ्फरनगर में द्वारिकापुरी की महिला को टक्कर मारकर मौत के घाट उतारने वाला कार चालक गिरफ्तार

0
54

मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र में भोपा रोड पर मोर्निंग वाक को जा रही द्वारिकापुरी निवासी महिला को टक्कर मारकर मौत के घाट उतारने वाले कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि विगत चार मार्च की सुबह घूमने निकली महिला को कार चालक ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया था और मौके से भाग गया था, जिसकी तलाश पुलिस तभी से कर रही थी।

जानकारी के अनुसार नई मंडी कोतवाली पुलिस द्वारा सड़क हादसे में द्वारकापुरी मोड़ पर महिला को कार से टक्कर मारकर मौत के घाट उतारने के मामले में वांछित चल रहे कार चालक आजम निवासी खालापार को  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

आरोपी ने द्वारकापुरी मोड पर महिला को टक्कर मार दी थी, जिसमें द्वारकापुरी स्थित शिव मंदिर के पुजारी पंडित रजत शर्मा की धर्मपत्नी एवं पंडित श्रीधर शर्मा की पुत्रवधू श्रीमती लक्ष्मी देवी [26 वर्ष]की मृत्यु हो गई थी।

.

News Source: https://royalbulletin.in/car-driver-arrested-for-hitting-and-killing-a-woman-of-muzaffarnagar-dwarikapuri/22733

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here