नोएडा। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने अपने पति व 5 ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, धोखाधड़ी, गर्भपात समेत कई धाराओं में केस दर्ज कराया है.
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-74 स्थित केप टाउन सोसायटी निवासी श्रीमती निधि शुक्ला ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पति अंकित ससुर है. -सास अखिलेश अग्निहोत्री, सास श्रीमती सुमन शुक्ला, देवर गौरव व ननद रूचि शर्मा आदि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और उसका गर्भपात भी करा दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है।
पीड़िता ने बताया कि उसके पति को मिर्गी के दौरे पड़ते थे, वह कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित था. जिसकी गुपचुप तरीके से शादी हुई हो। पीड़िता का आरोप है कि उसने अपने पति के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोला था जिसमें लाखों रुपये जमा थे, उसके ससुर ने बिना बताए धोखे से उसकी पत्नी सुमन के अकाउंट में 9 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. पीड़िता ने ससुराल वालों पर और भी कई संगीन आरोप लगाए हैं।
.
News Source: https://royalbulletin.in/case-filed-against-five-including-husband-in-noida-for-dowry-harassment-fraud-and-abortion/36207