भाजपा नेता की हत्या में ब्लॉक प्रमुख के पति, बेटे समेत चार पर केस दर्ज

0
30

मुरादाबाद,। भाजपा नेता एवं संभल के असमौली ब्लाॅक से पूर्व ब्लाॅक प्रमुख प्रत्याशी रहे अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या के आरोप में असमोली ब्लॉक प्रमुख संतोष सिंह के पति, उनके बेटे समेत चार के खिलाफ शुक्रवार को हत्या का केस दर्ज कराया है।

– Advertisement –

गुरुवार की शाम भाजपा नेता अनुज चौधरी अपने दोस्त पुनीत के साथ पार्क में टहल रहे थे। इसी दौरान रामगंगा विहार निवासी असमोली ब्लॉक प्रमुख संतोष सिंह के पति प्रभाकर चौधरी, उनके बेटे बेटा अनिकेत चौधरी, संभल के थाना एचौड़ा कम्बोह के भवालपुर निवासी अमित कुमार, पुष्पेंद्र और अन्य बदमाश आए और अनुज की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि पुनीत को गोली मारकर घायल कर दिया। प्रभाकर चौधरी मूल रूप से थाना एचौड़ा कम्बोह के हाजीबेड़ा के निवासी हैं।

थाना मझोला इंस्पेक्टर विप्लव शर्मा ने बताया कि अनुज चौधरी की हत्या के आरोप में चार आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कराया हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है, जल्दी उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

.

News Source: https://royalbulletin.in/case-filed-against-four-including-block-chiefs-husband-and-son-in-murder-of-bjp-leader/78819

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here