मेरठ। ब्रह्मपुरी थाने के पास हरी नगर में बवाल के मामले में 41 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. दूसरे दिन भी तनाव बना हुआ है, जिसके चलते पुलिस बल तैनात है।
होली के लिए चंदा लेने को लेकर रविवार को हरी नगर में दो समुदायों के बीच मारपीट हो गई। आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने जब मोहित और अरुण पर मारपीट का विरोध किया तो आरोपी ने घर में घुसकर महिला से छेड़खानी की. जिससे हरि नगर में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। दोनों ओर से पथराव हुआ।
इस मामले में ब्रह्मपुरी पुलिस ने 41 लोगों के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला, छेड़खानी की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हरिनगर में तनाव को देखते हुए एसपी सिटी व सीओ ब्रह्मपुरी ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से किसी भी अफवाह में न आने की अपील की. साम्प्रदायिक तनाव जैसी कोई बात नहीं है, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है. पुलिस लगातार हरिनगर में पेट्रोलिंग कर रही है।
.
News Source: https://royalbulletin.in/nominated-case-force-deployed-against-41-people-in-the-uproar-in-meerut-tension-continues/16967