कैराना में दरगाह पर ईंट-पत्थर फेंकने का मामला दर्ज

0
33

कैराना। जहांपुरा गांव में पुलिस ने देवस्थल (भूमिया खेड़ा) पर ईंट-पत्थर फेंक कर माहौल खराब करने का मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया है. इसके अलावा गांव में तनाव को देखते हुए दोनों वर्ग के दर्जनों लोगों को बंधक बना लिया गया.

असामाजिक तत्वों ने शनिवार की देर शाम जहानपुरा गांव स्थित देवस्थल (भूमिया खेड़ा) में ईंट-पत्थर फेंकने के साथ ही तोड़फोड़ कर दी. शाम को जब महिलाएं पूजा करने पहुंचीं तो वहां का नजारा देख उनमें आक्रोश फैल गया। बाद में हिंदू समुदाय के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की।

सूचना पर एएसपी ओपी सिंह, सीओ अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. बाद में सुरक्षा के मद्देनजर रात में ही मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने रामकुमार निवासी ग्राम जहानपुरा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने व तोड़फोड़ की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है. मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

.

News Source: https://royalbulletin.in/case-registered-for-throwing-bricks-and-stones-at-the-temple-in-kairana/51693

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here