Home Breaking News CBSE 12 Result : 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास, 68 हजार से ज्यादा...

CBSE 12 Result : 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास, 68 हजार से ज्यादा का रिजल्ट रूका; ट्रांसजेंडर का परिणाम 100%

CBSE 12 Result : 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास, 68 हजार से ज्यादा का रिजल्ट रूका; ट्रांसजेंडर का परिणाम 100%
cbse
CBSE Board 12th Result 2021: सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर आसानी से चेक किया जा सकता है. रिजल्ट के लिए रोल नंबर आदि सबमिट करना होगा.

CBSE के 12वीं के लाखों छात्रों का इंतजार शुक्रवार दोपहर को खत्म हो गया। बाेर्ड ने रिजल्ट जारी करते हुए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिवेट कर दिया है। इस साल 12वीं में 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 99.67 प्रतिशत लड़कियां, जबकि 99.13 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। वहीं ट्रांसजेंडर का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है। दिल्ली रीजन का रिजल्ट 99.84% रहा है।

65,184 विद्यार्थियों का रिजल्ट रुका
65,184 से अधिक छात्रों का परिणाम आज घोषित नहीं किया गया है, 5 अगस्त तक छात्रों को मिलेगा रिजल्ट। दरअसल कई स्कूलों  ने गलत डाटा दिया था जबकि कुछ स्कूलों ने समय से डाटा नहीं दिया था, इस वजह से उन स्कूलों के स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोक दिया गया है।

CBSE 12th Results 2021 Live Updates: सीबीएसई12वीं का रिजल्‍ट जारी, यहां से डाउनलोड करें डिजिटल मार्कशीट

0.47 प्रतिशत छात्रों को देनी होगी कंपार्टमेंटल परीक्षा
6149 छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी होगी। ये परीक्षाएं सितंबर में होंगी। केवल 0.47% छात्रों को कंपार्टमेंट ब्रैकेट में रखा गया है।

Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

कक्षा बारहवीं का परिणाम जारी। अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। 

इन तीन लिंक के जरिए देख सकते हैं परिणाम

CBSE 12th Result Link 1
CBSE 12th Result Link 2
CBSE 12th Result Link 3

स्टूडेंट्स अपना सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 अन्य आधिकारिक पोर्टल, results.nic.in, cbse.gov.in cbse.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं। छात्र डिजिलॉकर (digilocker) एवं उमंग ऐप (UMANG App) पर भी देख सकते हैं।

इन वेबसाइट्स और एप के जरिए देखें 12वीं का रिजल्ट
cbseresults.nic.in
results.gov.in
cbse.gov.in
cbse.nic.in
digilocker.gov.in
DigiLocker app
UMANG app
IVRS
SMS

CBSE 12 Result : 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास, 68 हजार से ज्यादा का रिजल्ट रूका; ट्रांसजेंडर का परिणाम 100%
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

CBSE 12 Result : 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास, 68 हजार से ज्यादा का रिजल्ट रूका; ट्रांसजेंडर का परिणाम 100%