CCSU : तैयार रहे LAW के स्टूडेंट्स, 21 जुलाई के बाद कभी भी हो सकते हैं एग्जाम

0
690

 

ccsu

चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और कॉलेजों में BA-LLB 10th Semester, LLB 1st & 6th Semester and LLM 1st & 4th Semester की परीक्षाएं 21 जुलाई के बाद कभी भी शुरू हो सकती है। विवि प्रशासन ने इस संबंध में नॉटिफिकेशन जारी कर स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। विवि ने कहा है कि परीक्षा कार्यक्रम पेपर शुरू होने से तीन दिन पहले जारी किया जाएगा।
13 हजार आठ छात्र देंगे ऑनलाइन पेपर
कोरोना को देखते हुए सीसीएसयू ने इस बार लॉ के छात्रों को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में परीक्षा देने का विकल्प छात्रों को दिया है। दोनों ही मोड में पेपर समान समय और एक जैसे पैटर्न से होंगे। छात्रों को जो पेपर ऑफलाइन मोड में केंद्रों पर मिलेगा। वहीं, पेपर ऑनलाइन मोड में छात्रों तक पहुंचेगा। विवि में 11308 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन और 21 हजार 864 ने ऑफलाइन मोड में पेपर देने का विकल्प चुना है।
बीकॉम ऑनर्स का रिजल्ट जारी
विवि ने B.Com Honors 1st Semester का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र विवि वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जल्द ही सेमेस्टर में अन्य कोर्स के रिजल्ट भी आने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here