CCSU : विवि और कॉलेजों में 16 अगस्त से शुरू होगी ऑफलाइन कक्षाएं, गाइडलाइन जारी; हॉस्टल के लिए भी दिशा-निर्देश

0
734
CCSU : विवि और कॉलेजों में 16 अगस्त से शुरू होगी ऑफलाइन कक्षाएं, गाइडलाइन जारी; हॉस्टल के लिए भी दिशा-निर्देश

सीसीएसयू (CCSU) में भी 16 अगस्त से नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। वहीं एडमिशन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हाे चुकी है। विवि ने इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी हैं।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh University) और उससे संबद्ध कॉलेजों में 16 अगस्त से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। विश्वविद्यालय के प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल के साथ प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में सीसीएसयू (CCSU) में भी 16 अगस्त से नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। वहीं एडमिशन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हाे चुकी है। 

dr vinit

कॉलेजों के लिए दिशा निर्देश

  • विवि द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन फर्स्ट इयर के छात्रों को सेंकड इयर में  प्रमोट कर दिया गया है। ऐसे में इन छात्रों की नियमित कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होंगी।
  • कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो चुकी है।
  • 12वीं के परिणाम के आधार पर ग्रेजुएशन में प्रवेश लेने वाले कॉलेजों में प्रथम वर्ष की ऑफलाइन कक्षाएं 1 सितंबर से शुरू होंगी।
  • प्रवेश परीक्षा के आधार पर ग्रेजुएशन में प्रवेश लेने वाले छात्रों की कक्षाएं 13 सितंबर से शुरू होंगी।
  • ग्रेजुएशन सेकंड इयर और थर्ड इयर का रिजल्ट 31 अगस्त तक जारी होगी, जबकि थर्ड इयर की कक्षाएं 6 सितंबर से शुरू होंगी।
  • पोस्ट ग्रेजुएशन की कक्षाएं 13 सितंबर से शुरू  होंगी।

कॉलेजों के लिए दिशा-निर्देश

  • सभी कॉलेजों को विवि ने निर्देश दिए हैं कि कक्षाओं के लिए नियमित टाइम टेबल में कोविड प्रोटोकाॅल का पालन कराया जाएगा।
  • प्रेक्टिकल क्लास, थ्योरी क्लास, फील्ड वर्क, असाइंनमेंट आदि की समय सारिणी भी कोविड प्रोटोकाॅल के तहत व्यक्तिगत देखरेख में बनाई जाए।
  • कॉलेज को 1% सोडियम हाइपोक्लोराइड से सैनिटाइज कराया जाए।
  • सैनिटाइजेशन के बाद ही विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाए।
  • भीड़ कम करने के लिए कॉलेज के सभी प्रवेश द्वारों से प्रवेश सुनिश्चित किया जाए।
  • क्लास, प्रयोगशाला और लाइब्रेरी में मास्क अनिवार्य रूप से लगाया जाए।
  • कक्षाओं में सिटिंग अरेंजमेंट सोशल डिस्टेंस के साथ रखा जाए।
  • कॉलेज में सैनिटाइजेशन, हैंडॉश और थर्मल स्कनिंग की व्यवस्था की जाए। 
  • खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण वाले छात्रों-स्टाफ को घर भेज दिया जाए।
  • सफाईकर्मियों को दस्ताने, फेस कवर और मास्क उपलब्ध कराया जाए।
  • परिसर में थूकने पर रोक लगाई जाए।
  • आरोग्य सेतु एप अनिवार्य की जाए।
  • टिशू को डिस्पोज करने की समुचित व्यवस्था की जाए।
ankit

छात्रावासों के लिए दिशा निर्देश

  • छात्रावास के परिसर में सोशल डिस्टेन्सिंग, सेनिटाइजेशन एवं सभी छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाए
  • डायनिंग हॉल, सामान्य कमरे में छात्रों की दूरी सीमित रखी जाए 
  •  रसोई, डायनिंग हॉल, बाथरूम एवं शौचालय आदि की स्वच्छता की निगरानी नियमित रूप से रखी जाए
  • डायनिंग हॉल भीड से बचने के लिये छोटे – छोटे बैच में छात्रों को भोजन के लिये बुलाया जाए
  • भीड़भाड़ से बचने के लिये मेस टाइमिंग बढ़ाई जाए
  • यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि भोजन ताजा पका हुआ तथा एक वरिष्ठ कर्मचारी की निगरानी में भोजन बनाया जाना चाहिए तथा बर्तन साफ – सुथरे होने चाहिए
  • भोजन बनाए जाने से पूर्व कर्मचारियों द्वारा फेस कवर, मास्क तथा हाथों को सेनेटाइज किया जाना आवश्यक है
  • छात्रों एवं कर्मचारियों को बाजार में जाने से बचना चाहिए। जहां तक संभव हो आवश्यक वस्तुओं को परिसर के भीतर ही उपलब्ध कराया जाए
  • हॉस्टल के भोजन कक्ष में पत्रों की संख्या को निर्धारण कर सकते है
  • स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर अध्यापकों, स्टाफ एवं छात्रों के वैक्सीनेशन का कार्य प्राथमिकता पर किया जाएगा ।
advt.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here