अब प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्ती के साथ जुर्माना शुरू

0
366

नगर निगम के प्रवर्तन दल ने मंगलवार से प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्ती के साथ ही जुर्माना वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी। मंगलवार को टीम ने कंकरखेड़ा क्षेत्र में अभियान चलाकर करीब 12 किलो पॉलीथिन जब्त की। साथ ही पांच हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला।

जुलाई में निगम के प्रवर्तन दल ने अभियान चलाकर प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की थी। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी थी। अब अगस्त में जब्ती के साथ ही जुर्माने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। मंगलवार को नगर निगम प्रवर्तन दल ने कंकरखेड़ा में अभियान चलाकर 12 किलो से ज्यादा प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की। वहीं, 5000 रुपये जुर्माना भी लगाया।

प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल राजकुमार बालियान के निर्देशन में दल की टीम लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक के नेतृत्व में राजस्व लिपिक तनुज के साथ कंकरखेड़ा पहुंची। अभियान की शुरुआत की। अभियान के दौरान दो दर्जन से ज्यादा दुकानदारों की तलाशी ली गई। करीब पांच दुकानदारों से एक-एक हजार का जुर्माना वसूला गया। जब टीम सिंगल पशु आहार की दुकान पर पहुंची और प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की तो व्यापारियों ने इसका विरोध किया। प्रवर्तन दल की टीम पर उत्पीड़न के आरोप लगाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here