हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में गुरुवार की शाम अचानक मौसम ने करवट ले ली और धूल भरी आंधी शुरू हो गई। अनुमान है कि तेज बारिश होगी जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। दिन में निकली धूप के बाद शाम तक आते-आते गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली और धूल भरी आंधी से वाहन सवारों को समस्या होने लगी। राहगीरों ने भी वाहन साइट करने में ही भलाई समझी। आपको बता दें कि अनुमान है कि आने वाले दो दिनों तक बारिश होगी जिससे मौसम में गिरावट दर्ज की जाएगी।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
Previous articleबच्चों का मनाया जन्म दिनNext articleनिकाय चुनाव: हापुड़ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद की सीट हुई रिजर्व
.
News Source: https://ehapurnews.com/weather-pattern-changed-strong-storm-started/