हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पुलिस कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद में पांच मंजिला निर्माणधीन भवन की शटरिंग अचानक नीचे आ गिरी जिस कारण मौके से गुजर रहा एक बच्चा घायल हो गया। घायल को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है मामले की जांच जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार धौलाना के गांव गालंद में पांच मंजिला निर्माणधीन भवन का निर्माण एक निजी कंपनी द्वारा कराया जा रहा है जिसकी शटरिंग गुरुवार को अचानक गिर गई। इस कारण पास मौजूद अंश घायल हो गया जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
Previous articleVIDEO: तीर्थ नगरी पहुंची अखंड ज्योत पदयात्राNext articleVIDEO: विद्युत कर्मियों का धरना शनिवार को भी जारी रहा
.
News Source: https://ehapurnews.com/child-injured-due-to-falling-shuttering-of-five-storey-building-under-construction/