दि लिटिल एपेक्स स्कूल बेगम बाग द्वारा बुधवार को आॅनलाइन क्रिसमस पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के लिये क्रिसमस प्रतिको को बनाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपने नन्हें हाथों से सुन्दर स्टार, बेल, स्नोमेन, सेंटा और क्रिसमस ट्री बनायें।प्रिंसिपल संगीता नोटानी नंे कहा कि कार्यक्रम का उदद्ेश्य बच्चों को क्रिसमस उत्सव की जानकारी देना है यह सभी को एक दूसरे से प्यार और भाई चारे का संदेश देता है साथ ही सभी बच्चों और उनके अभिभावको को क्रिसमस की शुभकामनाये दी। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डा0बृज भूषण व डायरेक्टर संजय गोयल ने बच्चोंका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी टीचर्स रश्मी, रिचा, शालू, पारूल, दीप्ति, रजनी व निधि मलहोत्रा का सहयोग रहा।