चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सीएम योगी ने किए मां पाटेश्वरी के दर्शन

0
62

लखनऊ। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुलसीपुर में देवी शक्तिपीठ मां पाटेश्वरी मंदिर में दर्शन, पूजन-अर्चन किए।

मुख्यमंत्री ने नवरात्रि के प्रथम दिवस पर मां शैलपुत्री से सुखी, स्वस्थ व प्रसन्नचित्त उत्तर प्रदेश की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री गोशाला गए, जहां उन्होंने गायों को गुड़ खिलाया। मंदिर परिसर में आए बच्चों से सीएम ने बात की और चॉकलेट भी दिया।

मुख्यमंत्री ने पांच दिन के भीतर प्रदेश के कई जनपदों का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया। यहां उन्होंने ईश्वर के चरणों में शीश भी झुकाए।

शनिवार को मुख्यमंत्री ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ व बाबा काल भैरव के दर्शन किये।

रविवार को अयोध्या दौरे पर गए योगी आदित्यनाथ ने रामलला और हनुमानगढ़ी में पूजन-अर्चन किए और बुधवार को तुलसीपुर में मां पाटेश्वरी के दरबार में हाजिरी लगाई।

मुख्यमंत्री ने यहां लोगों को नवरात्रि व हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विक्रम संवत 2080 प्रदेश की जनता के जीवन में खुशहाली लेकर आये। यही कामना है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/cm-yogi-visited-maa-pateshwari-on-the-first-day-of-chaitra-navratri/23600

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here