टीपू सुल्तान को अपना आदर्श मानने वाले बसपा सांसद की निंदाहापुड, सीमन (ehapurnews.com): गढमुक्तेश्वर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के भूतपूर्व विधायक कमल मलिक ने अमरोहा -गढ़मुक्तेश्वर से बसपा सांसद कुंवर दानिश अली द्वारा टीपू सुल्तान को लेकर की गई टिप्पणी को कुत्सित मानसिकता वाली, अशोभनीय व निंदनीय बताया है।उन्होंने मंगलवार को अभिनंदन बैंकट हॉल, अमरोहा में प्रेस वार्ता की।उन्होंने प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया और कहा कि अमरोहा सांसद के पूर्वज किस प्रकार से हिंदू हैं, जानकारी दी तथा उनके पूर्वजों की संपूर्ण वंशावली प्रमाण सहित मीडिया के समक्ष रखी।सांसद की धार्मिक आस्था काशी से बदलकर काबा में हो गई लेकिन उनके पूर्वज नहीं बदले । वे भारत की महान संस्कृति धरोहर के एक हिस्सा हैं, हम उनको नहीं भुला सकते, आज भी राष्ट्र उनको उसी रूप में अपना मानता है ।
अमरोहा सांसद को अमरोहा के गौरवशाली इतिहास को लेकर और यहां के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर गौरवान्वित होना चाहिए । यहां बाल गोविंद जी नारंगपुर वाले व चौधरी अंगेर सिंह जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानी हुए हैं जबकि अमरोहा सांसद टीपू सुल्तान को अपना आदर्श बताते हैं जो कहीं भी उचित नहीं है
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
अग्रवाल महासभा चुनाव : अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से सदस्य कार्यकारिणी पद पर मुदित मोहन अग्रवाल मैदान में
Previous articleविजिलेंस विभाग ने सात के यहां पकड़ी लाखों की बिजली चोरी, मुकदमा दर्ज
.
News Source: https://ehapurnews.com/condemnation-of-bsp-mp-who-considers-tipu-sultan-as-his-idol/