हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): त्यागी समाज हापुड़ द्वारा मंगलवार को अहाते पर सहकारी समिति चमरी से चौधरी संजय त्यागी को चेयरमैन बनने व सहकारी समिति दोयमी से प्रशांत त्यागी को वाइस चेयरमैन बनने पर माला पहनाकर बधाई दी। कार्यक्रम में ब्रजभूषण त्यागी, निखिल त्यागी (अहाते वाले), सुधीर त्यागी, प्रशांत त्यागी, ज्ञानेंद्र त्यागी, शेंकी त्यागी, सूधीर त्यागी, अनुज त्यागी, अशोक त्यागी, अरुण त्यागी, अमित त्यागी, यश आदि उपस्थित रहे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
.
News Source: https://ehapurnews.com/congratulations-on-winning-the-election/