बकाएदारों की बिजली कनेक्शन कटने लगे तो खलबली मच गई। सोमवार सुबह जैसे ही बिजली कैश काउंटर खुले तो बकाएदार बिजली बिल जमा करने पहुंच गए। कैश काउंटर पर सुबह से ही भीड़ लगी रही।
शहर में करीब 40 फ़ीसदी बिजली उपभोक्ता ही समय से बिजली बिलों की अदायगी कर रहे हैं। लिसाड़ी गेट इलाके के करीब 30 फ़ीसदी उपभोक्ता भी बिजली बिल चुका रहे हैं। नगरीय विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह से बकाएदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया था।
दस हजार से अधिक के बकाएदार 50 हजार उपभोक्ताओं में से करीब पांच हजार के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। 55 घंटे के प्रतिबंध के चलते लोग घरों से निकलकर कैश काउंटर तक नहीं पहुंच पा रहे थे। सोमवार सुबह जैसे ही बिजली कैश काउंटर खुले तो बकाएदार जमा कराने के लिए दौड़ पड़े। अधिकारियों के आदेश के बाद कर्मचारियों ने काटे गए कनेक्शन को बिल जमा होने के बाद जोड़ दिया।