हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में ऊर्जा निगम ने बकायेदारों के खिलाफ पिछले 10 दिनों में बड़ी कार्रवाई की है। दो महीने तक बिजली का बिल जमा नहीं करने वाले 180 उपभोक्ताओं के खिलाफ पिछले 10 दिनों में कार्रवाई की गई है। पिलखुवा डिवीजन में फिलहाल 21 हजार से अधिक बकायदार है जिन्होंने पिछले दो महीने का बिल जमा नहीं किया है। ऐसे में इनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। 10 दिनों में 180 बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586
Previous articleबाइक रोककर फोन सुनने लगा युवक, दो संदिग्ध बाइक लेकर फरारNext articleजनपद की बेटी ने दिल्ली की न्यायिक परीक्षा में हासिल की 68वीं रैंक
.
News Source: https://ehapurnews.com/connections-of-180-defaulters-cut-in-10-days/