सहारनपुर। सहारनपुर के एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने थाना रामपुर मनिहारान में तैनात एक सिपाही की पत्नी की शिकायत पर उसके पति सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।
– Advertisement –
एसएसपी ने बताया कि सिपाही की पत्नी ने उनसे शिकायत की थी कि उसके पति के अलीगढ़ में तैनाती के दौरान एक महिला सिपाही से प्रेम संबंध हो गए थे।
महिला ने बताया कि उसने अलीगढ़ में भी अपने पति की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की थी। एसएसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच सीओ को सौंपी है।
.
News Source: https://royalbulletin.in/constables-wife-complains-to-ssp-about-husbands-love-affair-in-saharanpur/73099