नोएडा में उपभोक्ताओं ने कर दिया है बिजली का बिल जमा, बिल्डर नहीं कर रहा है जमा, कनेक्शन कटने का आई नौबत

0
115

नोएडा। प्राधिकरण की शह पर नोएडा में बिल्डर बेलगाम होते जा रहे है। उन पर शासन-प्रशासन पर कोई अंकुश नजर नही आ रहा है। नोएडा के बिल्डर फ्लैट के रहने वालो द्वारा बिजली बिल का भुगतान किए जाने पर भी बिजली बोर्ड को भुगतान नहीं कर रहे है, जिससे बिजली कटने का नंबर आ गया है। जिसको लेकर उपभोक्ताओं व फ्लैट मालिकों में चिंता बनी हुई है।

मामला ग्रोटर नोएडा की महागुन ससायटी से जुड़ा है। जहां ग्रेनो वेस्ट कि महागुन माइवुड्स सोसाइटी का जनवरी और फरवरी माह का बिजली बिल, महागुन बिल्डर द्वारा जमा ना किए जाने पर बिजली कंपनी एनपीसीएल ने सोसाइटी रेजिडेंट को यलो इलेक्ट्रिसिटी बिल भेजा है। महागुन बिल्डर सभी सोसाइटी निवासियों से प्रीपेड मीटर के द्वारा एडवांस बिजली बिल का पैसा लेने के बाद भी सोसाइटी का 2 माह का बिजली बिल जमा नहीं कर पाया है।  2 माह के बिजली बिल का अमाउंट लगभग सवा करोड़ पहुंच चुका है और एनपीसीएल ने उसको तुरंत जमा करने के लिए भी यलो बिजली बिल सोसाइटी निवासियों को भेज दिया है।

इसके साथ-साथ वाटर बिल भी हमारी सोसाइटी का सन 2016 और 17 से आज तक लगभग 9000000 बकाया सोसाइटी पर चल रहा है इसके भी एडवांस पैसे सभी निवासी प्रीपेड मीटर के थ्रू बिल्डरों को दे रहे हैं। लेकिन बिल्डरों द्वारा यह पैसा भी अभी तक जमा नहीं किया है।

निवासी अनिल वर्मा ने बताया कि बिल्डरों को एडवांस पैसा दे दिया और बिजली का बिल जमा करने के लिए रोजाना फॉलोअप कर रहे हैं बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

निवासी अकित खण्डेलवाल ने बताया कि अगर हम एडवांस पैसा ना दे तो तुरंत बिजली काट दी जाती है। मगर फिर भी दो 2 महीने का बिल हम पर बकाया है। जिसको देखकर और सुनकर बहुत ही ज्यादा डर लगा हुआ है कि पता नहीं कब बिजली कंपनी आयेगी और हमारा कनेक्शन काट कर चली जाएगी?

.

News Source: https://royalbulletin.in/consumers-have-deposited-the-electricity-bill-in-noida-the-builder-is-not-depositing-the-deposit/23831

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here